रिश्ते में अगर कोइ एब्युसिव है (दुर्व्यवहार करे), तो आप कैसे कह सकते हैं?

इस सवाल का ज़वाब स्पष्ट नहीं है.

 सिर्फ बाहर से देखकर नहीं कहा जा सकता कि, कोई कब एब्युसिव होगा. एब्युसर अक्सर शुरुआत में बहुत आकर्षक लगते हैं. इसी चक्कर में कुछ लोग एब्युसिव रिश्ते के जाल में फंस जाते हैं. वह इसका अनुमान नहीं लगा सकते, और समय के साथ जब उन्हें इसका आभास होता है तो उन्हें लगता है कि इसका कारण वह खुद हैं और अब इससे मुक्ति नहीं पा सकते. एब्युसर आम तौर पर एब्युस (दुर्व्यवहार) के लिए अपने साथी को दोष देते हैं. वह ऐसा कह सकते हैं कि, “मुझे विश्वास नहीं होता कि तुमने मुझे उकसाया”. इस तरह एब्युसर अपने साथी को डरा कर और अपने पर निर्भर रखते हैं. अगर आपको पजेसिव फितरत, नियंत्रणकारी व्यवहार या अत्यधिक आक्रामकता के लक्षण दिखने लगे तो अपनी अंतरात्मा की सुने और हालात बेकाबू होने का इंतज़ार न करें.