प्राइवेसी पॉलिसी

निजता व कूकी नीति

पिछला अद्यतन: अगस्त २०१८

एमटीवी निषेध लाइव में हम आपकी गोपनीयता को गँभीरता से लेते हैं और आपके द्वारा हमें सौंपी जानेवाली सूचनाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने ये निजता नीति आपको ये बताने के लिए बनाई है कि एमटीवी शुगा आपके बारे में क्या व्यक्तिगता जानकारी लेगी, हम इसका कैसे उपयोग, संग्रह और साझा करेंगे और उस सूचना के बारे में आपके अधिकार और विकल्प क्या हैं. यहा निजता नीति उना सभी सूचनाओ पर लागू होती है, जो हम आप से एकत्र करते हैं, चाहे आप हमारी वेबसाइटा पर विजिट कर रहे हो, हमारा कोई मोबाइल एप्प या अन्य उत्पाद या सेवाएँ प्रयोग कर रहे हो, अथवा लाइव इवेंट में हाजिर होकर हमारे साथ सम्पर्क कर रहे हो कस्टमर केयर से संवाद कर रहे हो. यह नीति सामूहिका रूप से इन बिंदुओ को सेवा के रूप में संदर्भित है. यहाँ दी गई कुछ सूचनाएँ तकनीकी हैं, हालांकि हमारा लक्ष्य इस नीति को सीधा सरल बनाना है. अत: आपके मन में कोई शंका हो तो कृपया हमें info@mtvshuga.com पर सम्पर्क कीजिए.

हम समय-समय पर इस निजता नीति में बदलाव करेंगे. जब भी हम बदलाव करेंगे, पॉलिसी के ऊपर दिनांक को संशोधित करेंगे, और कुछ मामलो में हम सेवाओ (सर्विसेज) के माध्यम से आपको सूचित करेंगे, जैसे हमारे होमपेज, ईमेल, या अन्य संवाद द्वारा.

हमारे द्वारा एकत्र की जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी

इस खंड़ में हम बताएंगे कि आपके बारे में हम कौनसी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र कर रहे हैं और उसे कैसे एकत्र कर रहे हैं.

आपके द्वारा दी जानेवाली सूचनाएँ

आप अपने बारे में कोई भी जानकारी सक्रियता से दिए बगैर हमारी अधिकांश सेवाएँ (सर्विसेज) प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन आप इन सेवाओ के माध्यम से हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे सकते हैं. खास करके:

यदि आप हमारे साथ खाता रजिस्टर करें तो हम आपका नाम और ईमेल पता लेंगे.

यदि आप कोई उत्पाद खरीदते हैं तो हम भुगतान का विवरण लेंगे.

यदि आप हमारे से टेक्स्ट या व्हाट्सएप संदेश प्राप्त करना चाहे तो हम आपका मोबाइल नम्बर लेंगे.

यदि आप हमारे द्वारा प्रायोजित किसी प्रतिस्पर्धा, प्रमोशन, या मार्केट रिसर्च सर्वे में भाग लेते हैं, तो हम डाक का पता, फोन नम्बर, या आपकी रुचियो के बारे में सूचनाएँ एकत्र करेंगे.

यदि आप पब्लिका प्लेटफॉर्म या यूजर सपोर्ट के जरिए कोई लेखन पोस्ट करते हैं या हम से संवाद करते हैं तो आपकी उन पोस्टिंग्स पर हम सूचनाएँ ले सकते हैं.

स्वत: एकत्र होनेवाली सूचनाएँ

जब आप ऑनलाइन हमारी सेवाओ को अक्सेस करते हैं, जैसे हमारी वेबसाइट्स विजिट करना, या हमारे मोबाइल एप्स इस्तेमाल करना, तो हम सेवाओँ के आपके द्वारा इस्तेमाल की जानकारी स्वत: एकत्र कर लेते हैं जैसे आपकी विजिट का समय और आपके द्वारा देखे गए पेज या विषय वस्तु. हम डिवाइस के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम और वर्जन, मोबाइल नेटवर्क सूचना, आईपी एड्रेस (इंटरनेट परा डिवाइस की पहचान के लिए प्रयुक्त एक अनोखा नम्बर), मोबाइल डिवाइस एडर्टाइजिंग आइडेँटीफायर ( एपल या गुगल जैसे आपके ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोवाइडर द्वारा आपकी मोबाइल डिवाइस को असाइन किया गया रीसेटेबल आइडेंटीफायर ) या अन्य डिवाइस आइडेंटीफायर, हमारी वेबसाइट विजिट करने से पहले आपके द्वारा विजिट किए गए पेज,और क्रैश डेटा सहित आपके डिवाइस और सॉफ्टवेयर की तकनीकी जानकारी भी प्राप्त और एकत्र करते हैं.

कूकीज

हम और हमारे विज्ञापन तथा एनालिटिक्स सेवा प्रदाता कूकीज का प्रयोग करते हैं, जो कि छोटी सी टेक्स्ट फाइल्स हैं जो यूजर की प्राथमिकताओ और गतिविधी, तथा इस तरह की टेक्नोलॉजी जैसे वेब बीकॉन्स, पिक्सेल्स, और एड टैग्स को स्टोर करने में मदद करती हैं, ताकि जब आप हमारी सेवाओं को विजिट करें तो आपको पहचाना जा सके और सूचनाएँ एकत्र की जा सके जैसे विजिट की संख्या, कौनसे फीचर्स या पेजेस लोकप्रिय हैं, विज्ञापन अभियानो की सफलता का मापन, और आपकी ब्राउजिंग गतिविधी के बारे में अन्य जानकारियाँ. कूकीज तथा हमारी सेवाओं के जरिए उनके प्रयोग के बारे में आपके विकल्पो के बारे में अधिक जानकारी के लिए, इस पृष्ठ के अंत में हमारी कूकीज नीति पढ़ें.

तृतीय पक्षकारों से सूचनाएँ

हम आपको फेसबुक या गूगल जैसी अन्य साइट या सेवा से आपकी क्रिडेंशियल्स के साथ हमारी सेवाओ में लॉग इन करने की सुविधा देते हैं. यदि आप इस ढंग से लॉगिन या रजिस्टर करना चाहे तो तृतीय पक्षकार सेवा हमें आपके बारे में जानकारी यथा उस सेवा पर आपकी प्राइवेसी सेटिंग के अनुसार आपका नाम, बेसिक प्रोफाइल सूचना, और मित्र सूची का अक्सेस देगी.

सोश्यल शेयरिंग

यह सेवाएँ आपको फेसबुक या ट्विटर जैसे सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अन्य लोगो के साथ शेयर करने का विकल्प दे सकती हैं.  इस ढंग से शेयर करने पर सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म की निजता परम्पराएँ इस बात का नियंत्रण रखती हैं कि कौन आपकी सूचनाओ का अक्सेस करे और सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा इससे कैसा व्यवहार हो. सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म की डेटा प्रैक्टीसेज के बारे में जानने के लिए कृपया इस सम्बंध में  जहाँ शेयर कर रहे हैं उस सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म की निजता नितियों से परामर्श करें.

कृपया ध्यान दें कि आपको वापस लिंक ना हो सकने वाली सूचनाएँ (जैसेकि कि एग्रीगेटेड डेटा) को इस नीति के अंतर्गत व्यक्तिगत सूचना नहीं माना जाता है.

सूचनाओ का उपयोग

हम निम्नांकित प्रयोजन हेतु व्यक्तिगत सूचनाओ का प्रयोग करते हैं:

आपका खाता मैनेज करने के लिए

आपको सार्वजनिक प्लेटफॉर्म या इन सेवाओ की अन्य इंटरएक्टिव सुविधाओ में भाग लेने में आपको सक्षम करने के लिए.

आपके द्वारा दिए गए ऑर्डर पूरे करने के लिए

ग्राहक सेवा आग्रहो को प्रतिसाद देने के लिए

प्रमोशनल संदेश और आपके द्वारा आग्रहित न्यूजलेटर्स भेजने के लिए

हमारी सेवाओ के ऑन तथा ऑफ दोनो में आपको लक्षित विज्ञापन हेतु

हमारी सेवाओ पर ट्राफिक तथा यूजर गतिविधियो का विश्लेषण करने, लोकप्रिय क्षेत्र या ख़ूबियाँ पहचानने और सेवाओ को अनुकूलन व व्यक्तिअनुरूप करने के लिए.

हमारी सेवाओ को प्रदान, सुव्यवस्थित और बेहतर करने के लिए और नई विषय सामग्री तथा ख़ूबियाँ विकसित करने के लिए.

एमटीवी निषेध लाइव और अन्य के अधिकारों तथा सम्पत्ति की रक्षा करने सहित जालसाज़ी और अन्य अवैधानिक गतिविधियो का पता लगाने, खोज-बीन करने, और रोकने के लिए एवँ हमारे अनुबंधो को लागू करने के लिए.

डेटा भंड़ारण

हम जो व्यक्तिगत सूचनाएँ एकत्र करते हैं, उन्हे उसके एकत्र करने के मूल प्रयोजन(नो) हेतु आवश्यकता होने तक भंड़ारित करते हैं. उदाहरण के तौर पर, यदि आप हमारे पास अकाउंट खोलते हैं तो आम तौर पर आपके अकाउंट की सूचनाएँ तब तक रखेंगे जब तक आपके अकाउंट की सर्विस के लिए ज़रूरी हो. हम वैधानिक आवश्यकता अनुसार भी व्यक्तिगत सूचनाएँ सम्भाले रखते हैं.

आपकी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा

निम्नांकित अपवादो को छोड़कर, आपकी अनुमती के बगैर हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को को किसी भी असम्बंधित तृतीय पक्षकारो को प्रकट नहीं करते हैं:

उन सर्विस प्रोवाइडरो को जो हमें अनुबंध के तहत सेवाएँ प्रदान करते हैं और व्यक्तिगत सूचनाएँ गोपनीय रखना आवश्यक हो.

यदि कानून, विनियम, या अनिवार्य प्रक्रिया (जैसे कि सम्मन को ज़वाब देने) के लिए उचित रूप से आवश्यक हो.

यदि हम स्थापित करते हैं कि आपके कार्य हमारे यूजर अनुबंधो या नीतियो का उल्लंघन करते हैं, या एमटीवी निषेध लाइवया अन्यो के अधिकारो, सम्पत्ति या सुरक्षा का रक्षण करने.

मर्जर, कम्पनी की सम्पत्तियों की बिक्री, व्यवसाय के सम्पूर्ण या आंशिक हिस्से को फायनांसिंग या अधिग्रहण के सम्बंध मे, बशर्ते प्राप्तकर्ता पार्टी इसा नीति तथा लागू कानून की वचनबद्धताओ के साथ व्यक्तिगत सूचनाओ की रक्षा के लिए सहमत हो.

वायाकॉम कॉर्पोरेट परिवार में कम्पनियो के साथ

हम आपकी व्यक्तिगत सूचनाएँ साझा करते हैं जो सीधे तौर पर आपकी पहचान नहीं करती हैं, लेकिन हमारी वेबसाइट तथा हमारी एप्स पर तृतीय पक्षकार कूकीज और इस तरह की टेक्नोलॉजी के जरिये आपकी डिवाइस की पहचान करती है, ताकि हमें एनालिटिक्स और विज्ञापन सेवाएँ देने के लिए तृतीय पक्षकार सक्षम हो.  वह कम्पनियाँ हमारी वेबसाइट या एप्स से कूकी आइडेंटीफायर्स, डिवाइस आइडेंटीफायर्स, आईपी एड्रेस, और आपकी वेब व्यूइंग या सेवाओ से परे एप्प उपयोग गतिविधी जैसी जानकारियाँ लेती हैं. ये सूचनाएँ रुचि-आधारित विज्ञापन के लिए कैसे प्रयोग हो सकती हैं, एमटीवी शुगा इन सेवाओ का कैसे इस्तेमाल करती है, और इन तृतीय पक्षकारो की निजता नीति के लिंक्स के लिए, कृपया इस पृष्ठ के अंत में हमारी कूकी नीति पढ़िए.

डेटा ट्रांस्फर

हम और हमारे सर्विस प्रोवाइडर आपकी व्यक्तिगत सूचनाएँ ऐसे अन्य देशो को स्थानांतरित, या भंड़ारित या अक्सेस की जा सकती हैं, जहाँ के कानून आपकी व्यक्तिगत सूचनाओ को यूरोपियन युनियन के कानूनो द्वारा प्रदत्त रक्षण के समकक्ष रक्षण प्रदान नहीं कर सकें. जब हम ऐसा करते हैं तो यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाते हैं कि सूचनाओ के प्राप्तकर्ता पर थोपी गई आनुबांधिक आवश्यकताओ के जरिए  रक्षण का उचित स्तर आपकी व्यक्तिगत सूचनाओ को मिले (आप हम से info@mtvshuga.com पर सम्पर्क करके इन क्लाजेस की प्रति प्राप्त कर सकते हैं), या जब हम युरोपियन इकोनोमिक एरिया (ईईए) से या स्विटजरलैंड से युनाइटेड स्टेट्स को स्थानांतरित व्यक्तिगत सूचनाओ के संग्रह, उपयोग और रखरखाव के सम्बंध में ईयु-यु.एस. या स्विस-यु.एस. प्राइवेसी शील्ड फ्रेमवर्क (“प्राइवेसी शील्ड”) के जरिए युनाइटेड स्टेट्स को डेटा ट्रांस्फर करते हैं. युनाइटेड स्टेट्स में वायाकॉम परिवार की कम्पनियाँ (वायाकॉम, इंक. और वायाकॉम इंटरनेशनल इंक सहित) वायाकॉम के प्राइवेसी शील्ड सर्टिफिकेशन में वर्णित प्राइवेसी शील्ड सिद्धांतो का पालन करती हैं, जो आप यहाँ देख सकते हैं.

ईयु-यु.एस. प्राइवेसी शील्ड फ्रेमवर्क या स्विस-यु.एस. प्राइवेसी शील्ड फ्रेमवर्क के हमारे अनुपालन के सम्बंध में किसी भी शिकायत या सवालो के लिए कृपया हम से privacyshield@viacom.com पर सम्पर्क करें. यदि हम आपकी शिकायत को हल नहीं करते तो आप अपनी शिकायत नि:शुल्क JAMS को प्रस्तुतकर सकते हैं, जो वायाकॉम द्वारा निर्धारित युनाइटेड स्टेट्स स्थित स्वतंत्र विवाद समाधान प्रदाता है. JAMS की विवाद समाधान प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए या कोई शिकायत दर्ज़ कराने के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करके JAMS की वेबसाइट पर जाइए. प्राइवेसी शील्ड के सिद्धांतो द्वारा निर्दिष्ट कुछ शर्तो के अंतर्गत आप अपनी शिकायत के समाधान हेतु बाध्यकारी आर्बिट्रेशन (पंच निर्णय) का आह्वान भी कर सकते हैं. वायाकॉम, यु.एस. फेडरल ट्रेड कमिशन की अनुसंधानकारी एवँ प्रवर्तन शक्तियों के अधीन है. यदि वायाकॉम ईईए में एकत्रित व्यक्तिगत सूचनाओ को युनाइटेड स्टेट्स में थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर के साथ साझा करता है, जो वायाकॉम की तरफ से सूचनाएँ प्रोसेस करता है, तो प्राइवेसी शील्ड के उल्लंघन में व्यक्तिगत सूचनाओ की उस तृतीय पक्षकार की प्रोसेसिंग के लिए वायाकॉम उत्तरदायी होगा, बशर्ते वायाकॉम ये सिद्ध ना कर दे कि अनाधिकृत प्रोसेसिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं है.

प्रोसेसिंग के लिए कानूनी आधार

हम निम्नांकित स्थितियो में आपकी व्यक्तिगत जानकारी को केवल एकत्र, भंड़ारित, या अन्यथा प्रोसेस करेंगे:

जब ऐसा करने के लिए हमें आपकी अनुमती मिली हो. उदाहरण के लिए, यदि आपनेप्रमोशनल ईमेल्स प्राप्त करना चुना हो. आप नीचे दिए अनुसार कभी भी या सीधे ही सेवाओ से अपनी सहमती वापस ले सकते हैं.

आपके साथ हमारे अनुबंध के तहत अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाह करने के लिए (जैसेकि आपके द्वारा आग्रहित उत्पाद या सेवाएँ प्रदान करने) हमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रयोग करनी पड़ती है.

आपकी व्यक्तिगत सूचनाएँ प्रोसेस करने में हमारा न्यायसंगत हित है. उदाहरण के लिए, आपको हमारी सेवाओ के बारे में सूचित करने; और हमारी सेवाएँ प्रदान करने, सुरक्षित करने एवँ सुधारने के लिए आपकी व्यक्तिगत सूचनाएँ प्रोसेस कर सकते हैं.

सूचना को प्रोसेस करना हमारी कानूनी आवश्यकता है.

आपके अधिकार एवँ विकल्प

आपको हमारे पास स्थित आपके बारे में व्यक्तिगत जानकारी अक्सेस करने का और हमें इसे सही करने, मिटाने, या, कुछ मामलो में अन्य प्रोवाइडर को ट्रांस्फर करने का अधिकार है. आपको यह भी अधिकार है कि आप प्रोसेसिंग के सहमती वापस लें, आपत्ति दर्ज़ कराएँ, या आग्रह करें कि नीचे दिए अनुसार आपकी व्यक्तिगत जानकारी की चुनिंदा प्रोसेसिंग को प्रतिबंधित करें.

अक्सेस और डिलेशन आग्रह

आप “Privacy Rights” विषय के साथ DataPrivacyRights@viacom.com को सम्पर्क करके हमारे पास स्थित आपके बारे में जानकारी को अपडेट, सही, या डिलेट (हटा) सकते हैं या अपना खाता बंद करा सकते हैं.  आपका आग्रह हेंडल करने के लिए जब आपको पहचानने के लिए आवश्यक हो, तो हम आपसे आपकी पहचान का सबूत या आपके बारे में अधिक जानकारी मांग सकते हैं.

ईमेल, टेक्स्ट संदेश, और व्हाट्सएप संदेश

आप प्रमोशनल ईमेल, टेक्स्ट संदेश, या व्हाट्सएप संदेशो में निर्देशों का पालन करके इनको नहीं प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं. यदि आप प्रमोशनल ईमेल प्राप्त नहीं करना चुनने के बाद भी हम आपको गैर-प्रमोशनल ईमेल भेज सकते हैं.

मोबाइल पुश नोटिफिकेशंस

आपकी सहमती मिलने पर हम आपको प्रमोशनल तथा गैर-प्रमोशनल पुश नोटिफिकेशन या अलर्ट आपकी मोबाइल डिवाइस पर भेज सकते हैं. अपनी मोबाइल डिवाइस पर नोटिफिकेशन सेटिंग्स को बदलकर कभी भी आप इन संदेशो को डिएक्टीवेट कर सकते हैं.

कूकीज और उसके जैसी टेक्नोलॉजिस

कूकीज को कैसे ब्लॉक करें या कुछ तरह की कूकीज तथा इसके जैसी टेक्नोलॉजी से सहमती वापस कैसे लें, इसके समेत कूकीज के हमारे प्रयोग से सम्बंधित आपके विकल्पो के बारे में जानकारी के लिए कृपया इस पृष्ठ के अंत में दी गई हमारी कूकी नीति को पढ़ें.

सवाल या शिकायतें

यदि आपके मन में हमारी निजता नीति (प्राइवेसी पॉलिसी), डेटा प्रैक्टीसेज या आपको उपलब्ध विकल्पो के बारे में कोई सवाल है, तो कृपया हम से info@mtvshuga.com पर या नीचे दी गई जानकारी प्रयोग करके सम्पर्क करें.  यदि हम आपकी समस्या दूर नहीं कर सकते या आप ईईए के निवासी हो तो, आपको जहाँ आप रहते हैं, काम करते हैं या जहाँ ये मसला हुआ हो,  वहाँ डेटा प्रॉटेक्शन ऑथेरिटी के समक्ष शिकायत दर्ज कराने का अधिकार है.  अपने स्थानीय डेटा प्रॉटेक्शन ऑथेरिटी का सम्पर्क विवरण जानने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें.

कूकी नीति

प्रभावी: मई २०१८ से

हमारी निजता नीति (उपरोक्त) वर्णित करती है कि आपके बारे में हम कौनसी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करते हैं, उनका कैसे उपयोग, भंड़ारण और साझा करते हैं, और उस जानकारी के बारे में आपके अधिकार और विकल्प क्या हैं. यहा नीति इस बारे में ज्यादा जानकारी वर्णित करती है कि एमटीवी निषेध लाइव कूकीज तथा इसके जैसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कैसे करता है व आपको कौनसे विकल्प उपलब्ध हैं.

हमारे द्वारा प्रयुक्त टेक्नोलॉजी

अधिकांश सेवाओ की तरह, हम निम्नानुसार कूकीज व इस तरह की टेक्नोलॉजी प्रयोग करते हैं:

कूकीज छोटी डेटा फाइले हैं जो आपके ब्राउजर या डिवाइस में भंड़ारित होती हैं. वह आपके द्वारा विजिट की जाने वाली वेबसाइट को ऑपरेट करनेवाले निकाय (इन्हे “फर्स्ट-पार्टी कूकीज” कहते हैं ) या अन्य कंपनियो (जिन्हे “थर्ड-पार्टी कूकीज कहते हैं) द्वारा सर्व की जा सकती हैं.  उदाहरण के लिए, हम थर्ड-पार्टी एनालिटिक्स प्रोवाइडर के साथ भागीदारी करते हैं, जो आपके द्वाराहमारी वेबसाइट्स की विजिट करने पर कूकीज सेट करता है. यह हमें ये समझने में मदद करती हैं कि आप या अन्य लोग हमारी वेबसाइट्स का कैसा इस्तेमाल करते हैं, जिससे हम उन्हे सुधार सकते हैं.

स्थानीय भंड़ारण सुविधा देता है कि आपके ब्राउजर या डिवाइस के बारे में डेटा को स्थानीय तौर पर आपके ब्राउजर या डिवाइस पर भंड़ारित कर सके और HTML5 स्थानीय स्टोरेज तथा ब्राउजर कैच शामिल कर सके.

एसडीकेज, कोड के ब्लॉक्स हैं जो हमारे भागीदारो द्वारा दिए गए हैं, जो आपके मोबाइल एप्लीकेशंस में इंस्टॉल हो सकते हैं.  एसडीकेज हमें ये समझने में मदद करते हैं कि आप हमारे मोबाइल एप्लीकेशंस से कैसे इंटरेक्ट करते हैं और हमारे एप्लीकेशंस का प्रयोग करने के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले डिवाइस और नेटवर्क के बारे में चुनिंदा जानकारी एकत्र की जाए, जैसे आपकी डिवाइस से जुड़े कुछ आइडेंटीफायर्स और हमारे एप्लीकेशंस के साथ आप कैसे इंटरेक्ट करते हैं, उसकी जानकारी.

कूकीज और इस तरह की टेक्नोलॉजी को कैसे प्रयोग किया जाए

हमारी सेवाओ पर आपके द्वारा विजिट करते समय हम और हमारे विज्ञापन तथा एनालिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर उपरोक्त वर्णित ढंग से कूकीज का प्रयोग करते हैं, ताकि आपको पहचाना जा सके और विजिट्स की संख्या, कौनसे फीचर्स और पेजेस लोकप्रिय हैं जैसी सूचनाएँ एकत्र हो तथा विज्ञापन अभियान की सफलता का मापन हो.  इससे हमें ये सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि हमारी सेवाएँ सही ढंग से काम कर रही हैं, सेवाओ को सुधारा जाएँ व सेवाओ को प्रदान और विज्ञापनो का मापन किया जाए. हमारे द्वारा प्रयोग की जानेवाली कूकीज के उदाहरणो में वह शामिल हैं जो हमारी सेवाओ को सही ढंग से कार्य करना सुनिश्चित करने में, आपकी सेटिंग्स और आपकी भाषा वरीयता जैसी वरीयताएँ याद रखने मदद करती हैं, सुरक्षा जोखिमो को पहचानने व रोकने में मदद करती हैं, या हमें अपनी सेवाएँ समझने व सुधारने में मदद करती हैं.

आपके विकल्प

विज्ञापन और एनालिटिक्स प्रयोजन के लिए कूकीज और इस तरह की टेक्नोलॉजी का हम और हमारे भागीदार कैसे प्रयोग करें, इसको नियंत्रित या सीमित करने के लिए आपके पास निम्नांकित विकल्प हैं:

हालांकि अधिकांश ब्राउजर और डिवाइसेज बाय डिफॉल्ट कूकीज को स्वीकार करते हैं, उनकी सेटिंग्स आमतौर पर आपको कूकीज क्लीयर या अस्वीकार करने की सुविधा देती है. हालांकि, यदि आप कूकीज को अक्षम कर दें तो, हमारी वेबसाइट्स के कुछ फंक्शन सही ढंग से काम नहीं कर सकते हैं.

गुगल एनालिटिक्स द्वारा आपके डेटा के प्रयोग को रोकने के लिए आप गूगल के ऑप्ट-आउट ब्राउजर एड-ऑन को इंस्टॉल कर सकते हैं. आपको विज्ञापन दिखाने के लिए गुगल कौनसे डेटा प्रयोग करे, ये नियंत्रित करने के लिए आप अपनी गुगल एड्स सेटिंग्स को भी अक्सेस कर सकते हैं.

मोबाइल एप्लीकेशंस पर, आपकी डिवाइस यह सेट हो सकता है कि विज्ञापनदाता विभिन्न एप्लीकेशंस पर आपकी गतिविधियो को देख सकें.  आप हमेशा नियंत्रित कर सकते हैं कि वह सूचनाएँ एकत्र की जा सकें या नहीं. उदाहरण के लिए, आपके iOS डिवाइस पर, “Limit Ad Tracking” सेटिंग को सक्षम कीजिए और आपके एंडरोइड डिवाइस पर “Opt Out of Ads Personalization” या “Opt Out of Interest-Based Ads” सेटिंग सक्षम कीजिए. कृपया ध्यान दें कि एक सामान्य नियम के रूप में, हमारी मोबाइल एप्लीकेशंस १६ साल से कम उम्र के बच्चो को विज्ञापन हेतु व्यवहारगत लक्षित नहीं करते हैं और सभी एप्स पर आपकी गतिविधियो को ट्रैक करने आपकी डिवाइस पर कोई एडवर्टाइजिंग आइडेंटीफायर्स प्रयोग नहीं करते हैं.

हम से सम्पर्क करें

हमारी निजता नीति, कूकी नीति और डेटा प्रैक्टीसेज के बारे में आपके सवालो का ज़वाब देने में हमें खुशी होगी. कृपया हमें info@mtvshuga.com पर सम्पर्क करें. आप इस निजता नीति में चर्चा किए गए आपके अधिकारो की रक्षा के लिए भी हम से सम्पर्क कर सकते हैं.

एमटीवी निषेध लाइव

डेटा प्रॉटेक्शन ऑफ़िसर

डेटा निजता अधिकार@viacom.com

वायाकॉम इंटरनेशनल मीडिया नेटवर्क्स

१७-२९ हावले क्रीसेंट

लंदन

एनडब्लू १८ टीटी