गर्भावस्था (प्रेगनेंसी) क्या है? यह कैसे होता है?

ये मौका है विज्ञान के ज्ञान का, लेकिन हम इसे आसान और संक्षिप्त ढंग से रखेंगे.

गर्भावस्था तब होती है जब अंडा शुक्राणु द्वारा निषेचित होकर युग्मानज बनाता है और ये युग्मानाज स्वयं को महिला के गर्भाशय के अस्तर में प्रत्यारोपित करता है.

सीमन यानी वीर्य सफ़ेद, चिपचिपा तरल पदार्थ होता है जिसमें सैकड़ों मिलियन शुक्राणु होते हैं, जो पुरुष से लिंग से निकलते हैं जब कामोन्माद के चलते वीर्य स्खलन होता है.  जब एक पुरुष और महिला असुरक्षित यौन संबंध (सेक्स) (या आपका प्रोटेक्शन काम नहीं करता) बनाते हैं, तो सीमन योनि में अपना रास्ता बनाकर अंदर प्रवेश करता है- कभी ‘बेहतरीन तैराक (स्विमर)सुना है?

शुक्राणु फैलोपियन ट्यूब में तैरते हैं. यदि लड़की ने हाल ही में ओव्यूलेट किया है (जिसका अर्थ है अंडाशय से एक अंडा जारी करना है), तो शुक्राणु अंडे के साथ जुड़ सकता है. इसे निशेशन (फर्टिलाइजेशन) कहा जाता है- और इसी को प्रेगनेंसी या गर्भधारण कहते हैं.