वेसक्टोमी कराने से क्या मैं नपुंसक हो जाऊंगा?

राहत की सांस लें मेरे दोस्त. वेसक्टोमी और नपुंसकता दोनों का दूर दूर से कोइ वास्ता नहीं है. 

वेसक्टोमी एक ऐसी प्रक्रिया है जो पुरुषों में शुक्राणु ले जाने वाली सारी नलिकाओं को बंद या अवरूद्ध कर देती है. जिससे वह पुरुष के शरीर से निकलकर प्रेगनेंसी का कारण नहीं बन पाते. दूसरी तरफ इससे पुरुष की कामोत्तेजना पर भी बुरा असर नहीं पड़ता. इसलिए आपकी उत्तेजना (जोश) और क्लाइमेक्स (चरम सुख) की क्षमता सलामत रहती है. बस इतना ही फर्क पडेगा कि, ओर्गस्म में शुक्राणु नहीं होंगे.

इसके अलावा, ए ध्यान दें कि वेसक्टोमी से किसी STIs पर रोक नहीं लगती और शिश्न को शुक्राणु-मुक्त बनने से पहले लगभग तीन माह या 20 स्खलन लगते हैं.