वूमन्स कंडोम क्या है?

किसी भी कंडोम का एक ही मकसद है, शुक्राणु और अंडे के बीच रक्षा कवच के रूप में काम करना और प्रेगनेंसी व STDs/STIs को टालना है. 

वूमन्स कंडोम की बात करते हैं.. 

सरल शब्दों में, यह एक रक्षात्मक आवरण है जो सेक्स से पहले महिला की योनी में डाला जाता है. 

विस्तार में समझाने के लिए, यह एक मुलायम, लूज-फिटिंग (ढीला) पाउच है जिसके प्रत्येक छोर पर एक रिंग होती है. योनी मे डाली गयी रिंग फीमेल कंडोम को उसकी जगह पर पकडे रखती है. दूसरे छोर (खुले छोर) पर रिंग योनी के बाहर रहती है. जो कंडोम को सही जगह पर रखने में और आसानी से निकालने में मदद करती है.