क्या वेसक्टोमी को वापस पूर्ववत किया जा सकता है?

फिल्म जब वी मेट का डायलोग याद है..’कोई डाउट मत रखना!’ 

जी हाँ, वेसक्टोमी को सर्जरी के ज़रिये वापस पूर्ववत किया जा सकता है. जिसमें अंडकोष से वीर्य में शुक्राणु ले जाने वाली नलिकाओ को वापस जोड़ दिया जाता है.

मज़े की बात है कि रिवर्सिबल वेसक्टोमी के लिए आत्याधुनिक परीक्षणों की दूसरी विधि RISUG है. जिसे प्रोफेशनल शब्दों में रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ़ स्पर्म अंडर गाइडेंस कहते हैं. RISUG एक ‘इंजेक्टेबल वेसक्टोमी’ है जो आपको इनफर्टाइल करने (यदि आप पुरुष हो) के लिए शॉट का प्रयोग करती है.  और बाद में जब आप शिशु चाहे तो दूसरा शॉट और बूम, आप फिर से फर्टाइल हो जाते हैं.