क्या मौखिक (ओरल) सेक्स के लिए मुझे प्रोटेक्शन इस्तेमाल करना चाहिए?

जी हाँ.

हालांकि वेजाइनल या एनल सेक्स की तुलना में ओरल सेक्स से एसटीआई/ एसटीडी होने की आशंका कम रहती है, लेकिन रहती ज़रूर है. इस में क्लेमीडिया, गनोरिया, एचपीवी, हर्पिस, हेपाटाईटिस बी और सिफिलिस शामिल है. और ओरल सेक्स के ज़रिये HIV लेने और देने की थोड़ी सी जोखिम भी रहती है.